MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने बिजली कर्मचारी को 6 हजार रूपये घुस लेते पकड़ा है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है की मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी इलाके के वेल्डिंग मिस्त्री मो रियाजउद्दीन को बिजली का कनेक्शन देने के नाम पर 6000 रुपए की मांग कर रहा था। इसी दौरान निगरानी डीएसपी शिव कुमार साह की टीम ने रामदयालु नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बिजली विभाग के मारकन अंचल का डाटा एंट्री ऑपरेटर अजीत कुमार है। वह मूल रूप से वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव का रहने वाला है। निगरानी डीएसपी ने बताया कि रियाजुद्दीन को वेल्डिंग मशीन चलाने के लिए व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन लेना था। इसके लिए उसे बिजली विभाग के मारकर अंचल कार्यालय में दौड़ाया जा रहा था। अजीत कुमार ने उसे 6000 रूपये घूस की मांग करते हुए कहा था कि पैसे मिलने के बाद उसे बिजली का कनेक्शन दे दिया जाएगा।
रियाजुद्दीन ने इसकी शिकायत 22 दिसंबर 2022 को निगरानी विभाग में की थी। उसने कहा था कि वह घूस देना नहीं चाहता है। उसकी शिकायत के आधार पर निगरानी कांस्टेबल कृष्ण मुरारी कश्यप सत्यापन के लिए 23 दिसंबर को मारकन विद्युत अंचल कार्यालय पहुंचे। सत्यापन के बाद अजीत कुमार के खिलाफ पटना निगरानी थाना में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद उसे घूस लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप करने के लिए निगरानी डीएसपी शिव कुमार साह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। जिसमें डीएसपी बिमलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार जयसवाल, इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद, एसआई देवीलाल श्रीवास्तव, गणेश कुमार, एएसआई कौशल किशोर, ऋषिकेश कुमार सिंह और सिपाही शशिकांत मुजफ्फरपुर पहुंचे।