1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jun 2022 11:12:58 AM IST
- फ़ोटो
DESK: यूपी के उन्नाव से सड़क दर्घटना की खबर सामने आई है. जहां लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त गई. बताया रहा है कि बस में सवार 26 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिनमें 3 की हालत गंभीर हैं. इन यात्रियों में 24 बिहार के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, बस बिहार से चंडीगढ़ जा रही थी. इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई. बस में सवार 24 यात्री बिहार के रहने वाले हैं, जबकि 2 यूपी के कुशीनगर के हैं. दरअसल, चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बीच में लगी सेंट्रल जाली को तोड़ती हुई विपरीत दिशा में पहुंचकर किनारे की एल्मुनियम वैरकेटिंग तोड़कर गहरी खाई में उतर गई. इस घटना में बस पर सवार सभी यात्री बुरी तरह घायल हो गए.
घटना की सूचना पर यूपीडा कर्मचारी और पुलिस पहुंचें. पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल जिला अस्पताल में सभी घायल भर्ती हैं.