23 दिन बाद ठीक हुआ बिजली विभाग का सर्वर, ऑनलाइन बिल पेमेंट कर ऐसे ले पाएंगे छूट

23 दिन बाद ठीक हुआ बिजली विभाग का सर्वर, ऑनलाइन बिल पेमेंट कर ऐसे ले पाएंगे छूट

PATNA : बीते 23 दिनों से खराब चल रहा बिजली कंपनी का सर्वर आखिरकार ठीक कर लिया गया है। बिजली कंपनी के आरएपीडीआरपी सर्वर की तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया है। शनिवार को सर्वर में आई खराबी दूर करने के बाद उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन पेमेंट भी शुरू कर दिया। आपको बता दें कि बिजली कंपनी का सर्वर 29 जुलाई से खराब हो गया था और इसको लेकर लगातार कंपनी की तरफ से तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के लिए प्रयास जारी था। 


बिजली कंपनी का सर्वर खराब होने के कारण ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने का काम पूरी तरह से ठप पड़ चुका था। साथ ही साथ नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को जो प्रक्रिया अपनानी पड़ती है वह भी नहीं हो पा रही थी। बिजली कंपनी मुख्यालय के जीएम राजस्व अरविंद कुमार के मुताबिक सर्वर से जुड़े उपभोक्ताओं की सभी सुविधाएं बहाल कर दी गई है। सुविधा ऐप के माध्यम से नए कनेक्शन के लिए आने वाले आवेदनों को भी अब जल्द ही निपटा दिया जाएगा।


जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक के ऑनलाइन अपना बिजली बिल भुगतान नहीं किया है वह अगले 10 दिनों में बिजली बिल का भुगतान कर छूट का फायदा उठा पाएंगे। 31 अगस्त तक ऑनलाइन बिल जमा करने वालों को 2.5 फीसदी और ऑफलाइन जमा करने वालों को 1.5 फ़ीसदी का छूट दिया जाएगा। इसका मतलब यह भी है कि बिजली उपभोक्ताओं को बिल नहीं जमा करने के कारण कोई जुर्माना नहीं देना होगा। 31 अगस्त के बाद सितंबर से बकायेदारों की बिजली काटने का अभियान चलाया जाएगा। 2 महीने से अधिक बिजली बिल का बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद उनका कनेक्शन काटा जाएगा।