PATNA: सोमवार को बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल तथा नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी।
इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संस्थान के प्रबंधन निदेशक कृष्णा मुरारी सिंह ने कहा कि कहा कि देश के स्वाधीनता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की निर्णायक भूमिका रही थी। आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने आम जनमानस के गौरव को स्थापित किया। हमें इस बात का गर्व है कि हम एक ऐसे लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां अनेक वीरों एवं वीरांगनाओं ने जन्म लिया, इनके नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज हैं।
वहीं वित रजिस्ट्रार पवन कुमार ने कहा कि देशभक्ति शब्द किसी भी व्यक्ति के लिए उसके देश के प्रति प्यार, निष्ठा और अपने नागरिकों के साथ गठबंधन और भाईचारे की भावना को दर्शाता है। ये बिना किसी शर्त के राष्ट्र का सम्मान और समर्थन करता है। इस मौके पर डीन रामाकान्त सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, किंग्सन सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सहायक प्रोफेसर एवं बच्चे उपस्थित थेI