बिहटा सरमेरा स्टेट हाईवे का उद्घाटन आज, CM नीतीश 5024 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे

बिहटा सरमेरा स्टेट हाईवे का उद्घाटन आज, CM नीतीश 5024 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे

PATNA : लंबे इंतजार के बाद बिहटा सरमेरा स्टेट हाईवे का आज उद्घाटन हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 94 किलोमीटर लंबे इस स्टेट हाईवे का उद्घाटन करेंगे हालांकि इस स्टेट हाईवे में अभी भी 24 किलोमीटर का काम बचा हुआ है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज पथ निर्माण विभाग से जुड़ी 5024 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें गंगा पथ को पीएमसीएच से जोड़ने के लिए नई योजना का शिलान्यास भी शामिल है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण मुजफ्फरपुर जिला को जोड़ने वाले बंगरा घाट पुल का भी उद्घाटन करेंगे। बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे के उद्घाटन से अब पटना को बड़ी गाड़ियों से होने वाली जाम से मुक्ति मिलेगी। बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे में डुमरी से लेकर सरमेरा तक की लंबाई तकरीबन 70 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट पर काम पिछले चार-पांच सालों से अटका हुआ था जिसकी वजह से योजना राशि भी काफी बढ़ गई। 


इन महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई छोटी-बड़ी सड़क और पुल पर योजनाओं का शिलान्यास औऱ उद्घाटन करेंगे। गंगा पथ को पीएमसीएच से जोड़ने वाली योजना पर 131 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस सड़क के बनने से मरीजों को पीएमसीएच पहुंचने में आसानी होगी इस योजना का काम गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को दिया जा चुका है और सरकार ने अगले डेढ़ साल के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री आज 66 सड़क का उद्घाटन और 71 का शिलान्यास करेंगे। वर्चुअल समारोह के जरिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।