JAMUI: जमुई में कव्वाली प्रोग्राम के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पक्षों के लोग लाठी डंडे से मारपीट करते दिख रहे हैं। घटना टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, अमरथ गांव में कव्वाली के दौरान लोहार और अडसार गांव के कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे और लाठी डंडे चले। पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां चलीं।
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अब तक किसी ने भी इसकी लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कुछ वीडियो सामने आए हैं, सभी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।