बिहारियों को निशाना बनाने वाले अल्पेश ठाकोर पर जेडीयू की जुबान बंद, कांग्रेस ने कहा - बीजेपी में जाकर दूध के धुले हो गए

PATNA : लगभग एक साल पहले गुजरात में बिहारियों के खिलाफ हिंसा कराने वाले ठाकोर सेना के प्रमुख अल्पेश ठाकोर पर जेडीयू की जुबान नहीं खुल रही है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के टिकट पर गुजरात विधानसभा का उपचुनाव लड़ने वाले अल्पेश ठाकोर के रूपाणी सरकार में मंत्री बनने की चर्चा तेज है। लेकिन बीजेपी में अल्पेश के चले जाने के बाद जेडीयू की जुबान नहीं खुल रही। 


जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और नीतीश कैबिनेट के मंत्री श्याम रजक ने अल्पेश ठाकोर को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया है। मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को यह अधिकार है कि वह जिसे चाहे अपनी कैबिनेट में जगह दे। अल्पेश ठाकोर को लेकर जेडीयू की चुप्पी इस वजह से भी है क्योंकि ठाकोर पर बयानबाजी से जेडीयू बीजेपी के रिश्तो में खटास बढ़ सकती है। 


उधर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले अल्पेश ठाकोर को लेकर बिहार कांग्रेस के नेता हमलावर हैं। कांग्रेस के विधायक सदानंद सिंह ने कहा है कि बिहारियों के खिलाफ गुजरात में हिंसा कराने वाले अल्पेश ठाकोर को उनकी पार्टी ने जमकर क्लास लगाई थी लेकिन अब चुकी अल्पेश बीजेपी में चले गए हैं लिहाजा वह पाक साफ हो गए हैं। सदानंद सिंह ने कहा है कि अल्पेश ठाकोर जैसे नेताओं को किसी भी राज्य का मंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए।