बिहारियों के दुश्मन अल्पेश को मिली हार, गुजरात में मंत्री बनने का सपना टूटा

बिहारियों के दुश्मन अल्पेश को मिली हार, गुजरात में मंत्री बनने का सपना टूटा

GUJARAT : बीजेपी को उनके गढ़ गुजरात में करारा झटका लगा है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस के ही उम्मीदवार ने धूल चटाया. बिहारियों के खिलाफ जुबानी जहर उलगने वाले अल्पेश ठाकोर को राधनपुर की जनता ने आईना दिखाया है. कांग्रेस प्रत्याशी रघु देसाई ने अल्पेश को 3 हजार 807 मतों से हराया  है. 


गुजरात में छह सीटों पर उपचुनाव हुए. भाजपा को कांग्रेस ने उनके गढ़ में बराबरी पर रोका है. दोनों पार्टियों को 3-3 सीटें मिल रही हैं. दोनों पार्टियां तीन-तीन सीटों पर आगे चलती रहीं. गुजरात के थराद सीट, खेरालू सीट, बेअद सीट, अमवाडी सीट, लुनावाडा सीट और राधनपुर सीट पर उपचुनाव  हुआ. कुछ सीटों पर अभी भी मतगणना जारी है.


गुजरात विधानसभा चुनाव में अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. जिन्होनें पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ दी थी. अमराईवाडी सीट पर कांग्रेस के धर्मेन्द्र पटेल आगे हैं. इसके साथ ही थराद, खेरालु , लुनावाडा में बीजेपी बड़ी लीड लेकर आगे चल रही है.