1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 May 2020 05:04:27 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार के मजदूर राजस्थान से यूपी के रास्ते घर आने के लिए प्रवेश कर रहे थे, लेकिन यूपी के मथुरा जिला प्रशासन ने रोक दिया और कहा कि सिर्फ यूपी के ही मजदूर प्रवेश कर सकते हैं. वह भी आईकार्ड दिखाने के बाद. जिसके बाद बिहारी मजदूर भड़क गए.
लग रहा भारत-पाक के बॉर्डर पर फंसे हैं
गुस्से में बिहारी मजदूर मथुरा जिला प्रशासन के अधिकारियों से बोलने लगे कि लग रहा है कि हमलोग भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर फंस गए हैं. इस तरह से व्यवहार किया जा रहा है. सैकड़ों बिहारी मजदूर बॉर्डर पर फंसे हुए है. इन मजदूरों को भरतपुर में ठहरने का व्यवस्था किया गया है. सभी मजदूर घर जाना चाह रहे हैं. लेकिन यूपी पुलिस आने नहीं दे रही है.
दो राज्यों की पुलिस सामने-सामने
बिहारी मजदूरों को लेकर राजस्थान पुलिस और यूपी पुलिस के जवान आमने सामने हो गई है. दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने बॉर्डर पर लगे बैरियर को तोड़ दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूचना मिलने पर भरतपुर और मथुरा के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सुलह समझौते के बाद मामला शांत हुआ है. इस दौरान दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गई है. यूपी पुलिस ने आरोप लगाया है कि राजस्थान पुलिस बिना किसी रिकॉर्ड के छत्तीसगढ़ और बिहार के मजदूरों को यूपी की सीमा में प्रवेश करा रही थी. जिसका यूपी पुलिस ने विरोध किया.