बिहार: ड्यूटी के दौरान युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

बिहार: ड्यूटी के दौरान युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक निजी कंपनी में तैनात सिक्यॉरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गले में फंदा डालकर हत्या करने की आशंका जताई है। घटना रिफाइनरी थानाक्षेत्र के केशाव गांव की है। 


मृतक की पहचान सिंघौल थानाक्षेत्र के रतौली वार्ड संख्या तीन निवासी आजाद पाठक के 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार पाठक के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक आदित्य पाठक पिछले चार माह से एक निजी कंपनी में गार्ड के रूप में काम करता था। बुधवार की देर शाम भी आदित्य ड्यूटी करने के लिए आया था लेकिन अगले दिन उसका शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदित्य के परिजन पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने गले में फंदा डालकर आदित्य की बेरहमी से हत्या कर दी है। परिजन 10 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग कर रहे थे।


पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। युवक ने खुदकुशी की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया गया है।