बिहार: युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सड़क पर खून से सना शव मिलने से सनसनी

बिहार: युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सड़क पर खून से सना शव मिलने से सनसनी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस चाहे लाख दावे कर ले, फिर भी जिले में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। आर्मी कैंटीन से ठीक पहले माडीपुर-गोबरसही मुख्य मार्ग पर बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शहर के काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र की है।


वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से वहां से भाग निकले। सड़क पर युवक का खून से सना शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।


शहर के बीचो-बीच हुई इस वारदात के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। एडिशनल एसपी नगर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के माडीपुर-गोबरसही मुख्य मार्ग स्थित आर्मी कैंटीन के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या की हुई डेड बॉडी पुलिस ने बरामद की है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।