MUNGER: मुंगेर में रविवार की रात सकरी डंगरी नदी में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजारानी तालाब और बरुई गांव के बीच की है।
शव मिलने की बात पूरे इलाके में जंलग में लगी आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया।
पुलिस को घटनास्थल पर खून का धब्बे मिले हैं। इसके साथ ही साथ मौके से युवक का मोबाइल और चप्पल भी पुलिस ने बरामद किया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक आसपास का ही रहने वाला था और बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त और मौत के कारणों को तलाश रही है।