ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

इंतजार खत्म.. RCP Singh बिहार यात्रा पर निकलेंगे, विशेष दर्जे पर बोले.. देश का हर राज्य स्पेशल स्टेस्ट मांग रहा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Feb 2022 01:05:09 PM IST

इंतजार खत्म.. RCP Singh बिहार यात्रा पर निकलेंगे, विशेष दर्जे पर बोले.. देश का हर राज्य स्पेशल स्टेस्ट मांग रहा

- फ़ोटो

PATNA : केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद अपनी ही पार्टी में हाशिए पर जा चुके आरसीपी सिंह ने आज अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर तमाम अटकलों के बीच बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि वह बिहार दौरे पर निकलेंगे. अपनी बिहार यात्रा के दौरान आरसीपी सिंह एनडीए सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में जनता को जानकारी देंगे. 


पटना स्थित अपने आवास पर आरसीपी सिंह ने अपने करीबी नेताओं और समर्थकों को दावत दी थी. इसके बाद मीडिया से भी आरसीपी सिंह रूबरू हुए और इसी दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया. आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार में अभी और काम करने की जरूरत है. राज्य के अंदर युवाओं के बीच उद्योग धंधों को लेकर भूख पैदा करने की आवश्यकता है. हमारे यहां के युवा दिल्ली और बाकी राज्यों में जाकर काम करते हैं. 


यूपीएससी जैसी परीक्षाओं मैं सफलता हासिल करने के लिए जी जान लगा देते हैं लेकिन उद्योग धंधे के पैमाने पर हम काफी पीछे हैं. बिहार में औद्योगिक क्रांति की जरूरत है. आरसीपी सिंह ने कहा कि वह एनडीए सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यो का लेखा-जोखा लेकर बिहार के आम लोगों के बीच जाएंगे. आरसीपी सिंह का यह दौरा अगले 1 साल तक चलेगा. साल भर के अंदर वह बिहार के आम लोगों के साथ संवाद करेंगे.


आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार कई दफे काम करने के बावजूद आम लोगों को यह बता नहीं पाती कि उनके हित में क्या-क्या किया गया है. मैं इसी काम को करने जनता के बीच जाऊंगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटना या दिल्ली में बैठकर जनता के साथ कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सकता. इसके लिए जरूरी है कि जनता के बीच जाया जाए. उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपने गांव चले जाते हैं. गांव के लोगों के साथ संवाद से काफी जानकारी मिलती है.


बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम ने साल 2010 के बाद लगातार इसे लेकर संघर्ष किया. पटना से लेकर दिल्ली तक में रैलियां की गई. पार्टी लगातार इसकी मांग करती रही लेकिन ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. आज देश के अंदर किसी भी राज्य के नेता की बात सुन लीजिए. सारे भाषण के बाद वह अपने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग रख देता है. देश का कोई भी ऐसा राज्य नहीं जो विशेष दर्जा नहीं मांग रहा हो. ऐसे में हमें इस बात को समझ लेना चाहिए कि विशेष दर्जे की मांग के बीच कोई खिड़की खोलते हुए बिहार का कैसे विकास किया जाए. हमारी प्राथमिकता है कि बिहार का विकास होना चाहिए.




इतना ही नहीं आरसीपी सिंह ने उत्तर प्रदेश से चुनाव को लेकर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यूपी चुनाव को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को असली समाजवादी बताए जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं कहा गया. नीतीश कुमार का कोई राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं है और यह बात बिहार ही नहीं देश के लोग भली भांति जानते हैं.