ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

बिहार : यात्री सवार बस के हुए ब्रेक फेल, बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा; कई लोग हुए घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Aug 2023 06:49:37 PM IST

बिहार : यात्री सवार बस के हुए ब्रेक फेल, बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा; कई लोग हुए घायल

- फ़ोटो

WEST CHAMPRAN : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान जाने की नौबत नहीं आती हो, इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पश्‍चिमी चंपारण से निकल कर सामने आया है। जहां एक यात्री बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार बाप - बेटे को रौंद डाला। जबकि इस घटना में कई यात्री बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार बताया जा रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बसंतपुर-पुरुषोत्तमपुर मुख्यमार्ग में बभनौली गांव के पास शिवलोक कंपनी की एक यात्री बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के कारण बस बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद कर पलट गई, जिसमें बस में सवार पांच यात्री गंभीर रुप में घायल हो गए।बस की टक्‍कर से जख्मी पिता-पुत्र भेड़िहरवा गांव निवासी संतोष कुमार (35) एवं अंकित कुमार (12) को गंभीर चोट लगी है। इन दोनों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।


वहीं, इस घटना में घायल झंझरी गांव के योगिंदर राम (45), दिउलिया गांव के दीना राम (40) तथा उनकी मां दुखनी देवी (65), पीपरपाती गांव के सबरून खातून (32) तथा जब्दी गांव की राजवंती देवी (45) का उपचार सीएचसी मैनाटांड़ में चल रहा है। दुर्घटना के बाद बस का चालक और खलासी फरार हो गए। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक और खलासी की खोज की जा रही है।


बताया जा रहा है कि, शिवलोक कंपनी की बस सुबह 7:30 बजे रामपुर से खुली। बस को 8:50 बजे मैनाटांड़ पहुंचना था, लेकिन यात्रियों को बैठाने के चक्कर में बस लेट हो गई। इस वजह से चालक ने रुट डायवर्ट कर दिया। रमपुरवा गांव के समीप से घोड़ासन तटबंध पकड़कर बाइपास बस लेकर आया। यात्री संजीव कुमार ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में चला रहा था। बभनौली गांव के समीप सड़क के किनारे बाइक पर भेड़िहरवा गांव निवासी संतोष कुमार एवं अंकित कुमार बैठे थे। संतोष मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान बस ने ठोकर मार दी। दोनों सड़क पर बेसुध हो गए और बस सड़क के किनारे पलट गई।