Bihar Weather: बिहार में पारा चढ़ने से लोगों को मिली राहत, जानिए अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

 Bihar Weather: बिहार में पारा चढ़ने से लोगों को मिली राहत, जानिए अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

PATNA: बिहार में फिलहाल ठंड का सितम अब कम हो गया है. तापमान में कमी आने से कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकतर इलाकों में  दिन में गर्मी रहने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है. अगले पांच दिनों तक पारे में कोई खास बदलाव के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. 


दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान सूबे में रात के पारे में कोई खास बदलाव होने की भी संभावना नहीं है. हालांकि ठंडी हवाओं के चलते रात में सर्द अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. जहां किशनगंज और सबीर में सबसे कम 11 डिग्री सेल्सियस पास रहा. अगर राजधानी पटना की बात करे तो रात का तापमान 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ सर्वाधिक 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.


बता दें दिन के समय में तापमान में बढ़ोतरी होने और धूप होने से दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में ठंड का असर बिल्कुल कम हो गया है. मौसम विभाग के  र्वानुमान के मुताबिक राज्य भर में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.