MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित नूडल्स फैक्ट्री में बॉलयर ब्लास्ट मामले में कोर्ट द्वारा इसके निदेशक विकास मोदी, उनकी पत्नी श्वेता मोदी समेत पांच आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. कोर्ट से वारंट का आदेश प्राप्त कर बेला थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.
लेकिन बेला के नूडल्स फैक्ट्री के मालिक विकास मोदी और उसकी पत्नी श्वेता मोदी अब तक फरार चल रहे हैं. अब आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तारी के भय से दोनों विदेश भाग गये हैं.
पुलिस उनके विरुद्ध वारंट लेकर घूम रही है, लेकिन दोनों का कोई अता-पता नहीं है. अन्य आरोपितों में फैक्ट्री के मैनेजर उदयशंकर सुपरवाइजर राहुल कुमार व दिग्विजय भी गायब है. मैनेजर के घर, पर ताला लगा हुआ है. उसने नौकर को भी हटा दिया है.
बेला थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि विकास मोदी व उसकी पत्नी का कोई पता नहीं चल रहा है. उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि दोनों विदेश भाग गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों किस देश में रह रहे हैं. इस संबंध में विदेश में रहने वाले उनके संबंधियों व मित्रों की पहचान की जा रही है.
बता दें कि बीते 26 दिसंबर की सुबह लगभग सवा नौ बजे बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंशुल स्नैक्स व बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे.