बिहार: विमानों पर ठंड और कोहरे की मार, कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें प्रभावित, दो उड़ानें रद्द

बिहार: विमानों पर ठंड और कोहरे की मार, कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें प्रभावित, दो उड़ानें रद्द

PATNA: पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों को ठंड और कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है। कोहरे के कारण आज सुबह 11 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर एक भी विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी। 500 मीटर से भी कम विजिबिलिटी के कारण विमानों के परिचालन में परेशानी हो रही है।


खराब मौसम के कारण आज कई विमानों को रद्द किया गया है। अहमदाबाद और पुणे की फ्लाइट को जहां रद्द कर दिया गया है वहीं दिल्ली, मुंबई और गुवाहाटी से आनेवाले विमानों को देरी से परिचालित किए जाने की सूचना है। इधर, कोरोना संक्रमण के कारण भी यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है, इसको लेकर भी कई विमानों को रद्द किया जा रहा है। कल भी 6 जोड़ी विमानों को रद्द कर दिया गया था। आज फिलहाल दो विमानों को रद्द किए जाने की सूचना है।


बताते चलें कि बिहार में फिलहाल ठंड काफी बढ़ गई है और शीतलहर का कहर जारी है। राजधानी पटना समेत राज्य के 19 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 3-4 फरवरी को बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों में ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में विमानों को खराब मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है।