ARA: भोजपुर के आरा में पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव में शनिवार की रात विकास मित्र कृष्णा मुसहर के मौत के बाद उसके परिवार वालों द्वारा पड़ोस के बुजुर्ग पति मुसहर पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।
मृतक के शरीर में चेहरे के दाहिने तरफ आंख के बगल में ज़ख्म, नाक एवं मुंह से खून बहता पाया गया है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वह घटना के बाद विकास मित्र कर्मचारियों के परिवार वाले घर छोड़ मौके से फरार हो गए है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पवना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतकों में पवन थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी 70 वर्षीय पति मुसहर एवं उसी गांव के निवासी राम अवतार मुसहर उर्फ ढोरा का 32 वर्षीय पुत्र सह विकास मित्र कर्मचारी कृष्णा मुसहर शामिल है।