PATNA : बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. सदन के अंदर सवाल जवाब चल रहा है. इस दौरान विपक्ष के सवाल पर योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र यादव फंसते हुए दिखे. दरअसल, राजद विधायक ललित यादव ने बिहार में कितने इथनौल फैक्ट्री है से संबंधित सवाल किया तो मंत्री जी ने गलत जवाब दे दिया. ललित यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि चार इथनौल फैक्ट्री चालू हो गई है तो सरकार बताये कि कितना इथनौल उत्पादन हो रहा है.
पहले तो मंत्री जी ने कहा कि मैंने पहले ही सभी प्रश्नों का डिटेल जवाब दे दिया है. इसमें विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा भी विपक्ष ने उठा दिया और हंगामा करने लगे. मंत्री जी ने गलत जवाब दे दिया. हंगामा होने पर मंत्री ने कहा कि आपको बाद में जबाब दे दूंगा. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किन जगहों पर फैक्ट्री चालू हुई है, उसकी पूरी जानकारी इसी सदन में दीजिये.
मंत्री के फंसते देख उप मुख्यमंत्री रेणु देवी बचाव में उतर गईं. उन्होंने कहा कि बेतिया, गोपालगंज, रामनगर चीनी मिल से इथनौल तैयार हो रहा है. इस पर राजद विधायक ने कहा कि कितने फैक्ट्री चालू हुए यह बताये. उपमुख्यमंत्री के जबाब के बाद बिजेंद्र यादव दुबारा उठे और बोले इसमें गलत क्या है. उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में चीनी मिल है वहाँ इथनौल बन रहा है तो वह बता रही हैं तो गलत क्या है. बाद में उन्होंने कहा कि हम सबका अलग अलग डिटेल बाद में दे देंगे.