बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा, सदन पोर्टिको में आरक्षण के मुद्दे को लेकर तेजस्वी समेत विपक्ष ने किया हंगामा

बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा, सदन पोर्टिको में आरक्षण के मुद्दे को लेकर तेजस्वी समेत विपक्ष ने किया हंगामा

PATNA : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सदन पोर्टिको के बाहर आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्षी विधायक के साथ हंगामा करते नजर आए। इस दौरान विपक्ष के विधायकों के तरफ से भाजपा और एनडीए सरकार पर तरह -तरह के आरोप भी लगाए गए।


तेजस्वी ने अपने हाथों में एक पोस्ट लिया हुआ था जिसमें स्लोगन लिखा था पिछड़ा, अति पिछड़ा, sc और St के लिए 65% आरक्षण देना होगा। इसके अलावा इसके अलावा विपक्ष के कई अन्य विधायक स्मार्ट मीटर समेत अडानी  को लेकर भी सवाल उठा रहे थे। इसके साथ ही साथ बिहार में वर्तमान में जो सबसे बड़ा मुद्दतों पर कोर्ट का बना हुआ है उसको लेकर भी पक्षी विधायकों ने सवाल उठाकर कहा कि संविधान की समीक्षा बंद होनी चाहिए। विपक्षी विधायकों की मांग थी कि अडानी को गिरफ्तार करवाया जाए।