1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Nov 2022 10:08:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : विधानसभा उपचुनाव को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है। गोपालगंज और मोकामा में मतदान के शुरुआती 2 घंटे में वोटर्स के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिला है। दोनों सीटों को मिलाकर पहले 2 घंटे में 10.38 फ़ीसदी मत पड़े हैं। गोपालगंज में 9.37 फ़ीसदी मतदाताओं ने सुबह 9 बजे तक वोटिंग की थी, जबकि मोकामा में यह आंकड़ा गोपालगंज से कहीं ज्यादा है। मोकामा में सुबह 9 बजे तक एक 11.57 फ़ीसदी वोट अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
मोकामा और गोपालगंज में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान में महिलाओं के साथ-साथ युवा वर्ग के लोगों की भी ख़ास भागेदारी दखने को मिल रही है। मतदान सुबह 6 बजे से शुरू हुआ था जो शाम 7 बजे तक चलेगा।
आपको बता दें, मोकामा सीट पर सीधा मुकाबला आरजेडी की उम्मीदवार नीलम देवी और बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी के बीच है। नीलम देवी अनंत सिंह की पत्नी है, जबकि सोनम देवी भी बाहुबली ललन सिंह की पत्नी है। इन दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की लड़ाई बताई जा रही है। उधर गोपालगंज सीट पर बीजेपी ने दिवंगत विधायक और पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता से है जबकि लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव भी यहां चुनाव मैदान में है। ओवैसी की पार्टी भी यहां अपने कैंडिडेट को उतार रखी है ऐसे में गोपालगंज की लड़ाई भी बेहद दिलचस्प बनी हुई है।