विधानसभा की नई समितियों की पहली बैठक बुलायी गई, स्पीकर भी करेंगे शिष्टाचार मुलाकात

विधानसभा की नई समितियों की पहली बैठक बुलायी गई, स्पीकर भी करेंगे शिष्टाचार मुलाकात

PATNA : विधानसभा सचिवालय की तरफ से सदन की जिन समितियों का गठन सोमवार को किया गया, उसकी पहली बैठक बुला ली गई है. नव गठित समितियों की पहली बैठक 16 और 17 दिसंबर को बुलाई गई है. विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति निवेदन समिति याचिका समिति समेत अन्य समितियों की पहली बैठक 16 दिसंबर को होगी जबकि लोक लेखा समिति प्राक्कलन समिति आचार समिति समेत कई अन्य समितियों की पहली बैठक के 17 दिसंबर को आयोजित होगी.


बिहार विधानसभा के उपनिदेशक के संजय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उपनिदेशक ने बताया है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक में विधानसभा की सभी समितियों के क्रियाकलाप पर समीक्षा की गई. विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए समितियों के क्रियाकलाप में तेजी लाएं, इससे राज्य को फायदा मिलेगा और समितियां भी पूरी तरह से लाभ उठा पाएंगे. जनहित के कार्य में तेजी लाने के लिए समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पहले से बेहतर काम किस तरीके से हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. 


इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष ने सचिवालय के पदाधिकारियों को कहा है कि वह लिखित सुझाव देकर यह बताएं कि समितियों को और बेहतर तरीके से कैसे क्रियान्वित किया जा सकता है. इस बैठक में बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह भी शामिल थे. इसके अलावे विजय कुमार सिन्हा कल्याणी बुधवार को 12:30 बजे से अपने कार्यालय कक्ष में विधान सभा की समितियों के सभापति उसे शिष्टाचार मुलाकात भी करेंगे.