बिहार विधानसभा चुनाव : मोकामा और गोपालगंज में मतगणना का LIVE अपडेट जानिए

बिहार विधानसभा चुनाव : मोकामा और गोपालगंज में मतगणना का LIVE अपडेट जानिए

PATNA : बिहार विधानसभा का की 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में आज फैसले का दिन है मोकामा और गोपालगंज में मतगणना का काम चल रहा है और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है दोनों सीटों पर बीजेपी और आरजेडी उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है मतगणना का लाइव अपडेट आफ फर्स्ट बिहार के जरिए नीचे देख सकते हैं।

मोकामा का LIVE अपडेट

मोकामा विधानसभा के लिए अब तक 15 वें राउंड की मतगणना पूरी की जा चुकी है। मतगणना के दौरान अबतक नीलम देवी को 58536 वोट मिले हैं। नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को 44321 वोट मिले हैं। नीलम देवी ने सोनम देवी से  14215 वोट की बढ़त बना रखी है।

गोपालगंज का LIVE अपडेट

उधर गोपालगंज सीट पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है गोपालगंज में शुरुआती दौर में आरजेडी उम्मीदवार आगे थे लेकिन बाद में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बढ़त बना ली हालांकि आगे पीछे का खेल जारी है गोपालगंज में 17 राउंड की  मतगणना खत्म होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 51070 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को 48885 वोट हासिल हुए हैं बीजेपी ने यहां फिलहाल 2185 वोट की बढ़त बना रखी है