बिहार में इस सीट से रामविलास पासवान ने RJD से भरा पर्चा, वहीं पिता ने निर्दलीय किया नामांकन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Oct 2020 12:47:42 PM IST

बिहार में इस सीट से रामविलास पासवान ने RJD से भरा पर्चा, वहीं पिता ने निर्दलीय किया नामांकन

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. अभी तक कुछ सीटों पर देवरानी-जेठानी तो कहीं भवह-भैंसुर  आमने सामने है.

एक ऐसा ही मुकाबलाभागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भी देखने को मिलेगा. जहां से तत्कालिन विधायक रामविलास पासवान ने राजद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. तो वहीं उनके सामने मैदान में उनके ही पिता ने उनके खिलाफ पर्चा भरा है. उनके पिता उधाली पासवान ने मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है. 

बताया जा रहा है कि उधाली पासवान ने अपने विधायक पुत्र रामविलास पासवान के साथ चौथी बार पर्चा भरा है. इसके पहले दो बार विधायक के लिए तो एक बार मुखिया पद के लिए दोनों ने नामांकन का पर्चा साथ-साथ दाखिल किया था.इसके पीछे का कारण क्या है इसे लेकर सभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. विधायक के पिता कभी नाम वापस नहीं लेते हैं तथा चुनाव तक खड़े रहते हैं.