बिहार विधानसभा बजट सत्र : सदन में पेश होगा CAG रिपोर्ट, लोक लेखा समिति और जेंडर बजट भी होगा पेश

बिहार विधानसभा बजट सत्र : सदन में पेश होगा CAG रिपोर्ट,  लोक लेखा समिति और जेंडर बजट भी होगा पेश

PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज अल्पसूचित एवं तारांकित प्रश्न तथा उनके उत्तर से शुरू होगी। सदन में आज का दिन बड़ा होगा। सरकार सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेगी। वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम 2006 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिणाम बजट, बाल कल्याण बजट, जेन्डर बजट एवं हरित बजट पुस्तिकाओं की एक-एक प्रति मेज पर रखेंगे।


वहीं,संसदीय कार्य विभाग के प्रभारी मंत्री प्रस्ताव करेंगे कि "यह सदन बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति एवं सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का गठन 01 अप्रैल, 2024 से सप्तदश बिहार विधान सभा के कार्यकाल तक के लिए बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम क्रमशः 237(1), 240 (1) एवं 241 (1) के परन्तुक के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को शिथिल कर अध्यक्ष, बिहार विधान सभा उन समितियों के सदस्यों का मनोनयन का प्रस्ताव रखेंगे।


इसके साथ ही बिहार विधान सभा की समितियों के प्रतिवेदनों को सभा के समक्ष रखा जाएगा। वहीं ध्यानाकर्षण सूचनाएं तथा उस पर सरकारी जवाब सामने आएगा। एमएलए अजय कुमार सिंह, विजय शंकर दूबे एवं अन्य पांच सदस्य से प्राप्त ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार का जवाब सामने आएगा।


ये सभी सवाल जवाब ऊर्जा विभाग से जुड़े होंगे। एमएलए शालिनी मिश्रा, मीना कुमारी एवं शीला कुमारी, से प्राप्त ध्यानाकर्षण सूचना है। इस पर सरकार का जवाब आएगा। परिवहन विभाग से जुड़े सवाल का जवाब प्रभारी मंत्री देंगे। भाई वीरेन्द्र, गोपाल रविदास एवं राजेश कुमार सिंह खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से सवाल पूछेंगे।