बिहार विधानसभा : भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर घिरी सरकार, दागियों पर एक्शन नहीं होने पर BJP ने ही घेरा

बिहार विधानसभा : भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर घिरी सरकार, दागियों पर एक्शन नहीं होने पर BJP ने ही घेरा

PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज नीतीश सरकार अपने ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर फंस गई. भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस का जो दावा करती है उसके बावजूद भ्रष्टाचारी अधिकारियों के ऊपर एक्शन नहीं होने का मामला आज सदन में पूरक प्रश्नोत्तर काल में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इस मामले को उठाया. जिसके बाद सरकार की तरफ से जवाब दिया गया.


दरअसल, बीजेपी विधायक के संजय सरावगी ने सरकार से यह जानना चाहा कि अब तक भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बावजूद सैकड़ों अधिकारियों के ऊपर विभागीय कार्यवाही क्यों लंबित है. इस मामले पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह स्वीकार किया कि लगभग 108 अधिकारियों के खिलाफ अभी मामला लंबित है. हालांकि उन्होंने सदन में यह भरोसा दिया कि वह मुख्य सचिव स्तर पर जल्द एक बैठक बुलाकर इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सेक्शन की पहल करेंगे.


भ्रष्टाचारी अधिकारियों को लेकर सदन में काफी देर तक के बीजेपी विधायक और सरकार के मंत्री के बीच सवाल और जवाब होता रहा. आखिरकार बीजेपी विधायक मांग करने लगे कि दागी अधिकारियों के खिलाफ कब तक कार्यवाही होगी, इसका भरोसा दिया जाए. सदन में मंत्री ने भरोसा दिया कि वह अपनी बात पर कायम रहेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही को लेकर जल्द एक्शन दिखेगा.