बिहार विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, सदन में दिवंगतों को दी गयी श्रद्धांजलि

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, सदन में दिवंगतों को दी गयी श्रद्धांजलि

PATNA : बजट सत्र के पहले दिन आज बिहार विधान परिषद की कार्यवाही भी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ सोमवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जब बिहार विधान परिषद की कार्यवाही आज शुरू हुई तो सदन में कई प्रतिवेदन रखे गए. इसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शोक प्रकाश के जरिए दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी. विधान परिषद में लता मंगेशकर को भी श्रद्धांजलि दी गई.


विधान परिषद की कार्यवाही कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के प्रारंभिक संबोधन के साथ शुरू हुई. इसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अध्यक्ष इन सदस्यों की घोषणा की. बिहार विधान परिषद के लिए मौजूदा सत्र ऐतिहासिक है. यह परिषद का 200वां सत्र है. विधान परिषद में भी वित्तीय वर्ष 2021 22 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा गया. उसके बाद राज्यपाल की तरफ से जिन अध्यादेशों को मंजूरी दी गई थी उन्हें भी विधान परिषद में रखा गया.


सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि विधान परिषद का 200वां सत्र है. आज का दिन ऐतिहासिक है. सभापति ने कहा कि आज का सत्र अच्छे से चला है और उम्मीद जताई है कि आगे भी अच्छे से चलेगा. बिहार विधानपरिषद में अभी सदस्यों की संख्या कम है. चुनाव हो जायेंगे तो यहां भी संख्या बढ़ जाएगी. सभापति ने यह भी बताया कि कोई भी विपक्षी दल वेळ में आ कर हंगामा नहीं करेगा, इस बात का उन्होंने आश्वासन दिया है. 


विधानपरिषद का यह सौवां सत्र है और यह पूरी तरह डिजिटल हो गया है. यह देश में पहला ऐसा विधानपरिषद है जो डिजिटल हो गया है. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि हमारा विधान परिषद देश का पहला सदन है जहां ई-सदन की शुरुआत की जा रही है. इस नई व्यवस्था से हर सवाल का जवाब सदन में आ जाएगा. पहले ये नहीं हो पाता था. प्रश्नोत्तर काल, ध्यानाकर्षण में सारे सवाल का जवाब मिलेगा. इस सिस्टम से ऑनलाइन सवाल कर सकते हैं उनको जवाब ऑनलाइन मिलेगा. इसका डिजिटल रिकॉर्ड भी बनाया जा रहा है.