बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नामांकन आज से, आखिरी तिथि 16 मार्च

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नामांकन आज से, आखिरी तिथि 16 मार्च

PATNA : विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए बुधवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू होगा. नामांकन की आखिरी तिथि 16 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मार्च है. कार्यक्रम के अनुसार चार अप्रैल को सभी रिक्त पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह आठ बजे प्रारंभ होकर दोपहर चार बजे तक चलेगा, जबकि मतगणना सात अप्रैल को होगी. 


इधर चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मंगलवार को सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी. नामांकन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नामांकन के दौरान प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी कक्ष के 100 मीटर की परिधि में दो वाहन लेकर प्रवेश कर सकते हैं. इस क्रम में प्रत्याशी के साथ दो लोगों को आने की अनुमति मिलेगी. 


देश के वैसे नागरिक जिनका किसी भी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची सूची में नाम हो, वे विधान परिषद निर्वाचन के लिए अपना नामांकन दे सकते हैं. साथ ही संवीक्षा तिथि तक उनकी उम्र 30 वर्ष अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. नामांकन के लिए सामान्य अभ्यर्थी के लिए एनआर की राशि 10 हजार, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रत्याशी के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित है.


ये हैं निर्वाचन क्षेत्र

पटना, नालंदा,  गया सह जहानाबाद सह अरवल, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर सह बक्सर, रोहतास सह कैमूर, सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी सह शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा, बेगूसराय सह खगड़ि‍या, सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल, भागलपुर सह बांका, मधुबनी, पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र.