बिहार विधानमंडल का बजट सत्र : सीएम नीतीश पहुंचे विधानसभा, पहले दिन ही विपक्षी दलों का प्रदर्शन

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र : सीएम नीतीश पहुंचे विधानसभा, पहले दिन ही विपक्षी दलों का प्रदर्शन

PATNA : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. बजट सत्र में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे हैं. उनके विधानसभा पहुंचने पर सत्तापक्ष के विधायकों ने स्वागत किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उन्हें सत्र के लिए शुभकामनाएं दी हैं.




बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होनी है लेकिन सत्र के पहले दिन ही विपक्षी दलों ने आज विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है. आरजेडी के विधायक हेलीकॉप्टर का खिलौना लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. आरजेडी विधायकों ने आरोप लगाया है कि बिहार में सरकार हेलीकॉप्टर से शराब की तलाशी कर मजाक बना रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करने का ऐलान कर दिया है.


कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके कुछ साथी सदन में रहेंगे जबकि कुछ साथी बाहर रहकर विरोध जताएंगे. समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने समस्तीपुर में हुई जेडीयू नेता के हत्या की न्यायिक जांच की मांग की है. साथ ही नीतीश सरकार पर भगवाकरण होने का आरोप लगाया है.



उधर भाकपा माले के विधायकों ने भी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है. भाकपा माले विधायकों ने समस्तीपुर की घटना के साथ-साथ विधानसभा परिसर में स्वास्तिक चिन्ह स्थापित किए जाने का भी उन्होंने विरोध किया है. भाकपा माले के विधायकों ने आरोप लगाया है कि बिहार में भगवा एजेंडा लागू किया जा रहा है और नीतीश कुमार का सुशासन वाला दावा खत्म हो गया है.



AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि