बिहार विधानसभा पर कोरोना का जबरदस्त अटैक, 44 कर्मचारियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद 25 तक बंद किया कार्यालय

बिहार विधानसभा पर कोरोना का जबरदस्त अटैक, 44 कर्मचारियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद 25 तक बंद किया कार्यालय

PATNA : बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों यानि विधानसभा औऱ विधान परिषद पर कोरोना का जबरदस्त अटैक हुआ है. बिहार विधान परिषद में दो कर्मचारियों की मौत होने के बाद परिषद को पहले से ही बंद कर दिया गया है. अब विधानसभा में 44 कर्मचारियों-अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे भी 25 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.


विधानसभा बना कोरोना का बफर जोन
बिहार विधानसभा से मिल रही जानकारी के मुताबिक वहां आज फिर से 20 कर्मचारी औऱ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इससे पहले 24 कर्मचारी-अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. 44 कर्मचारियों-अधिकारियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद विधानसभा को 25 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.


गौरतलब है कि इससे पहले बिहार विधान परिषद में दो कर्मचारियों की मौत कोरोना संक्रमित होने के कारण हो गयी थी. बिहार विधान परिषद में कोरोना के विस्फोट के कारण परिषद को पहले ही बंद किया जा चुका है. अब विधानसभा को भी बंद कर दिया गया है.


कई आलाधिकारी भी कोरोना संक्रमित
इस बीच कोरोना से कई आलाधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं. बिहार सरकार के दो और बड़े अफसरों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. उधर नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है. भागलपुर में मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.


मिथिला विश्वविद्यालय भी बंद
उधर दरभंगा के ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय को भी बंद कर दिया गया है. पिछले दो दिनों में यूनिवर्सिटी के पांच कर्मचारियों को पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद यूनिवर्सिटी के सभी दफ्तरों को 25 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि सिर्फ आपात सेवा से जुड़े कर्मचारी ही कार्यालय आयेंगे.


गौरतलब  है कि सूबे में पिछले 41 घंटे में 40 लोगों की जान चली गई है. वहीं गुरूवार को एक दिन में 6,133 नए मामले आए हैं.