बिहार चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू यादव के 'दबंग' साले की एंट्री, जानिए किस सीट से लड़ेंगे साधु यादव

 बिहार चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू यादव के 'दबंग' साले की एंट्री, जानिए किस सीट से लड़ेंगे साधु यादव

GOPALGANJ :  बिहार विधानसभा चुनाव में एक से बढ़कर एक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. लगभग सभी मुख्य पार्टियों ने दबंग छवि के उम्मीदवारों या बाहुबलियों के परिजनों को टिकट दिया है. इस चुनाव में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव उर्फ़ अनिरुद्ध प्रसाद यादव की एंट्री हो गई है. साधु यादव काफी दबंग छवि के व्यक्ति हैं, जिन्हें मायावती की बहुजन बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. 


राजनीती से लंबे अरसे से दूर रहने वाले साधु यादव की दोबारा एंट्री हुई है. इस बार वे पीडीए समर्थित दल बसपा के टिकट पर गोपालगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. साधु यादव कल गोपालगंज में नामांकन करेंगे. इसके लिए वह जन सम्पर्क अभियान में जुट गए हैं. साधु यादव ने कहा की उनके साथ भारी जन समूह है और लगातार लोग उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं.


साधु यादव काफी दबंग छवि के नेता माने जाते हैं. साधु उर्फ़ अनिरुद्ध प्रसाद यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सबसे चर्चित साले रहे हैं. इनके ऊपर कई मामले कोर्ट में लंबित है. बिहार में जब लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देबी का शासनकाल था. तब साधु यादव का रसूख था. लेकिन सत्ता के जाते ही साधू यादव अचानक गोपालगंज की राजनीती से दूर हो गए थे.



आपको बता दें कि साधु यादव गोपालगंज से सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. इसके पूर्व साधु यादव ने बीते 2015 में बरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उनकी जमानत तक जब्त हो गयी थी. बताया जा रहा है कि इस बार साधु यादव ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की पुरजोर कोशिश की लेकिन जब उन्हें कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला तब वे बसपा के टिकट पर कल शुक्रवार को गोपालगंज विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे.