विधान परिषद में किया गया झंडोत्तोलन, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फहराया झंडा

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sat, 15 Aug 2020 09:21:16 AM IST

विधान परिषद में किया गया झंडोत्तोलन, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फहराया झंडा

- फ़ोटो

PATNA: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार विधान परिषद में झंडा फहराया गया. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने  झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी.  

कोरोना संकट के इस काल में हर बार की तरह से बिल्कुल अलग तरीके से झंडोतोलन किया गया. इस बार कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बेहद ही कम थी. सिर्फ विधानसभा के कुछ स्टाफ और विधायक शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया. झंडोतोलन में शामिल होने वाले सभी लोग मास्क पहने थे. 

इस मौके पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि आज देश 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. काफी खुशी हो रही है.  लेकिन इस कोरोना काल में  हम लोग इस महामारी से जूझते हुए  अपना स्वतंत्रता दिवस माना रहे है. उम्मीद करते है कि जल्द ही इस महामारी से मुक्ति मिले. ईश्वर करे कि पूरी दुनिया से यह महामारी मिट जाए इस.