विधानमंडल पर कोरोना का कहर: विधानपरिषद में 18, विधानसभा में 11 प़ॉजिटिव पाये गये, दो कर्मचारियों की मौत

विधानमंडल पर कोरोना का कहर: विधानपरिषद में 18, विधानसभा में 11 प़ॉजिटिव पाये गये, दो कर्मचारियों की मौत

PATNA : बिहार विधानमंडल पर कोरोना का कहर बरपा है. बिहार विधान परिषद में कोरोना से दो कर्मचारियों की मौत हो गयी है. परिषद में 18 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये हैं. उधर, बिहार विधान सभा में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं.


विधान परिषद पर कोरोना का कहर
बिहार विधान परिषद पर सबसे ज्यादा कोरोना का कहर बरपा है. परिषद के दो कर्मचारियों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. आज बिहार विधान परिषद् के सहायक विजेंद्र कुमार शर्मा की मौत कोरोना से हो गई. परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। परिषद् में अब तक 18 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभापति अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद को 18 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. 


वहीं बिहार विधानसभा में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारियों के ही कार्यालय आने का निर्देश दिया है. बिहार विधानसभा में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है.


बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
बिहार के हर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. देखिये क्या है आज का कोरोना अपडेट. बेगूसराय में दो जज औऱ एक सीनियर वकील के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोर्ट परिसर में दहशत का आलम है. बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल न्यायालय के एक और व्यवहार न्यायालय के एक जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बेगूसराय कोर्ट के एक वरीय अधिवक्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय में एक ही दिन में अब तक 8 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें प्रभारी कुलपति के चपरासी, डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिन ऑफिस के कर्मी, फाइनेंस विभाग के कर्मी और कॉमर्स के एक शिक्षक शामिल हैं.