1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sat, 11 May 2024 05:43:36 PM IST
- फ़ोटो
ARA: भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही हथियार और गोली के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ भोजपुर के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधी पूर्णवासी यादव भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र स्थित कौलोडिहरी गांव के निवासी सीरजा यादव उर्फ धीरज सिंह का बेटा है। पुलिस ने कौलोडिहरी गांव स्थित उसके गोशाला में छिपाकर रखे गए एक दो देसी रायफल, एक कार्बाइन, एक कट्टा समेत आठ गोली को बरामद किया है।
भोजपुर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि चौरी थाना क्षेत्र के कौलोडिहरी गांव में पूर्णवासी यादव के गोशाला में भारी मात्रा में अवैध हथियार को रखा गया है औक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम जैसे ही गांव पहुंची तो एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा और जब गौशाला की विधिवत तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर चौरी थाना में केस दर्ज करते हुए अपराधकर्मी को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं।