बिहार उपचुनाव के नतीजों का इंतजार, उम्मीदवारों के लिए आज कयामत की रात

बिहार उपचुनाव के नतीजों का इंतजार, उम्मीदवारों के लिए आज कयामत की रात

PATNA : बिहार के 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के नतीजे  24 अक्टूबर को आएंगे। गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। रिजल्ट के पहले आज की रात उम्मीदवारों के लिए कयामत की रात होगी। 

बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है समस्तीपुर में पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज का सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अशोक राम से है। रामविलास पासवान के भतीजे और एलजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज चुनाव जीतते हैं तो पासवान परिवार से संसद पहुंचने वाले वह एक और नया चेहरा होंगे। 

उधर नाथनगर सीट पर सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार मैदान में है जबकि बेलहर विधानसभा सीट पर सबसे कम 4 उम्मीदवार हैं। नाथ नगर विधानसभा सीट पर आरजेडी और जेडीयू टक्कर में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी अपना उम्मीदवार उतारा हुआ है। बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के भाई लालधारी यादव उनकी पार्टी से उम्मीदवार हैं जबकि किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले मोहम्मद जावेद की मां किशनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला बीजेपी की स्वीटी सिंह से है। 

चुनाव में जीत को लेकर सबके अपने-अपने दावे हैं लेकिन उम्मीदवारों के लिए आज कयामत वाली रात होगी। सभी उम्मीदवारों को इस बात का इंतजार होगा कि ईवीएम से क्या जल्दी निकलता है। पटना के लिए चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।