GOPALGANJ: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर आने वाले तीन नवंबर को वोटिंग होनी है। मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए महागठबंधन और बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गोपालगंज रवाना हो गए हैं। इस दौरान तेजस्वी रोड शो भी करने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने तेजस्वी के रोड शो कैंसिंल कर दिया।
दरअसल, छठ पर्व को लेकर तेजस्वी का रोड शो कैंसिंल किया गया है। शहर में छठ पर्व को लेकर लोगों की भीड़ है। ऐसे में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। रोड शो कैंसिल होने के बाद तेजस्वी यादोपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वापस पटना लौट जाएंगे। इस दौरान गोपालगंज में तेजस्वी यादव पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पटना लौटने से पहले वे एक बार फिर थावे मंदिर में माता के दर्शन करेंगे।
बता दें कि जदयू की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी गोपालगंज पहुंचे हैं। देवापुर से होते हुए गोपालगंज शहर में राजद प्रत्याशी के लिए महागठबंधन की संयुक्त बैठक करेंगे। इस बीच महागठबंधन के नेता कई गांवों में आयोजित चुनावी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।