बिहार : उपज का होगा वैल्यू एडिशन, रोजगार के साथ बढ़ेगी किसानों की आय

बिहार : उपज का होगा वैल्यू एडिशन, रोजगार के साथ बढ़ेगी किसानों की आय

HAJIPUR : केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने वैशाली में कहा कि अब किसानों की उपज का वैल्यू एडिशन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इससे किसानों को काफी फायदा होगा और उनकी आय बढ़ेगी। गिरिराज सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैशाली पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसानों के साथ बैठक कर किसानों की समस्या को सुना।


इस दौरान उन्होंने किसान चाची सहित कई अन्य किसानों से भी मुलाकात की। खासकर मधुपालकों, लघु कृषक संगठनों के साथ बैठक और समीक्षा कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने किसानों के लिए एक वैल्यू एडिशन की बात कही। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।


गिरीराज सिंह ने कहा कि पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री बना तो मुझे मालूम हुआ कि बिहार में एक कपाट का ऑफिस है, लेकिन वहां कोई काम नहीं हो रहा है। क्योंकि इसका एक दूसरा मिशन था जो बंद हो चुका है। अब एक नए मिशन के साथ किसानों की उपज का वैल्यू एडिशन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि घर-घर रोजगार के अवसर और उसका मार्केट से लिंक हो। जिससे वैल्यू एडिशन बनेगा चाहे वह केला का हो, बांस का हो, आचार का हो अथवा खाद बनाने का हो इन सारी चीजों को लेकर काम होगा। पापड़, तिलोरी, बड़ी आदि योजनाओं का भी वैल्यू एडिशन बनेगा। जिससे प्रत्यक्ष रूप से किसानों को इसका लाभ मिलेगा और उनके उत्पादों का वैल्यू एडिशन होने से किसानों की आय बढ़ेगी।