नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा
Bihar Transport News: बिहार से जुड़े अन्तर्राज्यीय मार्गों पर परमिट के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। अन्तर्राज्यीय मार्गों के विभिन्न रुटों पर परमिट के लिए कुल 4967 रिक्ति है. इसके लिए विभिन्न रुटों का राज्यवार रिक्ति निकाली जा रही है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने यात्रियों के सुगम और सुलभ आवागमन को ध्यान में रखते हुए अन्तर्राज्यीय मार्गों पर बस परिचालन के लिए परमिट की प्रक्रिया को आसान किया है। इससे राज्य के वाहन स्वामियों और परिचालकों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है, जो परमिट लेकर अधिकृत मार्गों पर बस सेवा प्रारंभ कर सकते हैं।
बिहार और अन्य राज्यों के बीच बढ़ेगी परिवहन सेवा
राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अन्तर्राज्यीय मार्गों पर परमिट की रिक्ति निकाली जायेगी। राज्यवार परमिट की रिक्ति संबंधित जानकारी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। वाहन स्वामियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। राज्य परिवहन प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की नियमित बैठकों में परमिट स्वीकृत किए जा रहे हैं। इससे न केवल यात्रियों के आवागमन आसान होगा, बल्कि राज्य के परिवहन क्षेत्र में सुधार लाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।
परमिट के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
परमिट प्राप्त करने के इच्छुक वाहन स्वामी संबंधित रिक्त मार्गों के लिए 30 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परमिट के लिए आवेदन करने से पहले आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास सभी वैध दस्तावेज (वाहन का पंजीकरण, फिटनेस प्रमाणपत्र, बीमा, आदि) उपलब्ध हैं।
अन्तर्राज्यीय मार्गों के किस रुट पर रिक्ति...
राज्य रिक्ति
- बिहार- उतर प्रदेश (परिवहन निगम एवं निजी): 80
- बिहार- उड़ीसा: 03
- बिहार-झारखंड: 4692
- बिहार-बंगाल: 120
- बिहार-छतीसगढ़: 70
कुल 4965
अन्तर्राज्यीय मार्गों पर परमिट की स्वीकृति
बिहार के साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और ओडिशा पड़ोसी राज्यों के बीच बसों के संचालन को लेकर निम्नलिखित मार्ग चिन्हित किए गए हैं:-
- बिहार-झारखंड: 200 मार्ग
- बिहार-पश्चिम बंगाल: 45 मार्ग
- बिहार-छत्तीसगढ़: 28 मार्ग
- बिहार-उत्तर प्रदेश: परिवहन निगम के लिए 25 मार्ग एवं निजी परिचालकों के लिए 09 मार्ग
- बिहार-ओडिशा: 16 मार्ग
अंतर्राज्यीय मार्गों पर परमिट के फायदे
- सुगम आवागमन - बिहार और पड़ोसी राज्यों के बीच यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी।
- अप्रवासी बिहारियों के लिए सुविधा- बिहार के बाहर रहने वाले बिहारियों को आसानी से यात्रा करने में मदद।
- आर्थिक विकास- परिवहन सेवा से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
- निजी और सार्वजनिक भागीदारी--निजी परिचालकों और एसटीयू के लिए अलग-अलग मार्ग सुनिश्चित किए गए हैं।
विवेकानंद की रिपोर्ट