बिहार : थानों में जब्त अवैध हथियारों से बनाए जाएंगे खेती के औजार, पुलिस ने कोर्ट से मांगी अनुमति

बिहार : थानों में जब्त अवैध हथियारों से बनाए जाएंगे खेती के औजार, पुलिस ने कोर्ट से मांगी अनुमति

ARWAL : थानों में जब्त अवैध हथियारों को गलाकर अब पुलिस खेती के लिए औजार बनाएगी। अरवल के एसपी राजीव रंजन ने यह अनूठी पहल की है। इसके लिए अरवल एसपी ने कोर्ट से अनुमति मांगी है। पहले जब्त किए गए अवैध हथियारों को नष्ट कर दिया जाता था।


एसपी राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल 30 पुराने मामलों में जब्त हथियारों को गलाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अन्य मामलों में जब्त हथियारों को भी गलाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि थानों के मालखाने में जमा अवैध हथियारों को गलाकर खुरपी, कुदाल, हसिया समेत खेती के अन्य औजार बनाने की तैयारी काफी समय से चल रही है। 


जिला पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों और चौकियों में जब्त अवैध हथियारों की रिपोर्ट मांगी है। अपराधियों से जब्त हथियार मालखाने में वर्षों से बंद पड़े हैं। इसे न तो नीलाम किया जा सकता न ही किसी तरह के इस्तेमाल में लाया जा सकता है। 


ऐसे में मालखानों में जंग खा रहे हथियारों को गलाकर कृषि के लिए औजार बनाने की योजना है।इसके लिए क्रिएशन योजना के तहत जिन मामलों की सुनवाई कोर्ट में पूरी हो चुकी है, उन मामलों में जब्त हथियारों की सूची बनाई जा रही है। ऐसे हथियारों को कोर्ट से अनुमति लेने के बाद पुलिस की निगरानी में गलाकर खेती के औजार बनाए जाएंगे।