ED Action: ED ने अटैच की अनिल अंबानी की कंपनियों की 1,120 करोड़ की संपत्ति, बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन ED Action: ED ने अटैच की अनिल अंबानी की कंपनियों की 1,120 करोड़ की संपत्ति, बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन ‘बहुत सारी लेडीज हैं, जो..’ बढ़ सकती हैं BJP विधायक प्रमोद कुमार की मुश्किलें, कुत्ते वाले बयान के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज ‘बहुत सारी लेडीज हैं, जो..’ बढ़ सकती हैं BJP विधायक प्रमोद कुमार की मुश्किलें, कुत्ते वाले बयान के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज Bihar News: बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, यात्रियों के हाथ पांव फूले; ऐसे टला बड़ा रेल हादसा Bihar News: बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, यात्रियों के हाथ पांव फूले; ऐसे टला बड़ा रेल हादसा Patna Crime News: पटना में केंद्रीय जांच एजेंसी के फर्जी पहचान पत्र के साथ दो युवक गिरफ्तार, संदिग्धों से पूछताछ जारी BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग Bihar News: RCD में एक्स्ट्रा कैरेज भुगतान को लेकर माथापच्ची, तत्कालीन 'अभियंता प्रमुख' ने रेलवे के पत्र को बताया था संदिग्ध...रेलवे का पत्र पहले जारी हुआ था और अधिकारी का 'दस्तखत' बाद में gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
1st Bihar Published by: amit kumar Updated Sat, 26 Nov 2022 06:50:23 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: अपनी करतूतों के कारण चर्चा में रहने वाली बिहार पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। इस बार मामला रोहतास की अकोढी गोला पुलिस से जुड़ा है। यहां थानेदार ने एक युवती को पूछताछ के बहाने थाने बुलाकर कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा है। थानेदार की पिटाई से जख्मी हुई युवती ने रोहतास एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। युवती की शिकायत पर एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल, पूरा मामला बैंक से गायब हुए ढाई लाख रुपयों से जुड़ा है। अकोढ़ीगोला इलाके के लंगेश्वर बीघा निवासी बालेश्वर सिंह की बेटी दिव्या कुमारी पर आरोप है कि उसने ही बैंक में आने के दौरान ढाई लाख रुपए गायब कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बरारी रोड स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में पीड़ित दिव्या का खाता है। पिछले दिनों वह अपना पासबुक अपटूडेट कराने के लिए बैंक पहुंची थी लेकिन उसका पासबुक अपटूडेट नहीं हो सका था। लिंक फेल होने का हवाला देकर बैंक कर्मियों ने उसे पिछले शनिवार को बैंक आने को कह दिया। पिछले शनिवार को जब दिव्या बैंक पहुंची तो उस वक्त भी बैंक का लिंक फेल था। जिसके बाद वह बिना पासबुक अपटूडेट कराए वापस घर लौट गई। इसी बीच बैंक के ढाई लाख रुपए गायब हो गए।
ढाई लाख रुपए गायब होने की जानकारी मिलते ही बैंककर्मियों से हाथ पांव फुलने लगे। बैंक कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए थाने में केस दर्ज करा दिया। इसी मामले की जांच कर रही अकोढ़ी गोला थाने की पुलिस रविवार की देर शाम दिव्या के घर पहुंची और पूछताछ के बहाने उसे अपने साथ थाने ले गई। कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। दूसरे दिन फिर से थानेदार ने दिव्या को थाने बुलाया और उसे थाने के एक कमरे बंद कर दिया और पैसे लौटाने की बात कह उसपर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। थानेदार उसे तबतक पीटता रहा जबतक कि दिव्या बेहोश नहीं हो गई।
बाद में थानेदार ने दिव्या से जबरदस्ती सादे कागज पर लिखवाया कि वह ढाई लाख रुपए वापस कर देगी और उसे छोड़ दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कमरा बंद कर करीब 2 घंटों तक दिव्या को टॉर्चर किया और उसे इतना पीटा कि वह ढंग से चल भी नहीं पा रही है। इस घटना के बाद दिव्या ने जिले के एसपी आशीष भारती से न्याय की गुहार लगाई है। दिव्या की गुहार सुनने के बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरा आक्रोश है। पीड़िता ने आरोपी दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।