1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Sun, 27 Feb 2022 11:26:26 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की मुहिम जारी है. आज EOU ने बिहार पुलिस के एक थानेदार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. वैशाली में तैनात रहे थानेदार संजय कुमार के पटना औरंगाबाद और वैशाली स्थित ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी जारी है.
संजय कुमार के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने शराब माफिया के साथ मिलकर संपत्ति अर्जित की. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई में शुरुआती जांच कराई और उसके बाद मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद आज आर्थिक अपराध इकाई की अलग-अलग टीमें थानेदार संजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. संजय कुमार वैशाली के थानेदार हैं और उनके पटना के रूपसपुर स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम सुबह से जमी हुई है.
थानेदार संजय कुमार का पैतृक घर औरंगाबाद के रफीगंज में है. यहां उनके पैतृक आवास पर भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. साथ ही साथ वैशाली स्थित थानेदार के कार्यालय और उनके आवासीय परिसर पर भी टीम छापेमारी कर रही है.
थानेदार संजय कुमार के खिलाफ बिहार पुलिस मुख्यालय और मद्य निषेध विभाग की तरफ से शिकायत मिली थी. शुरुआती छानबीन में ही यह शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद अब एक्शन लिया गया है. थानेदार के यहां छापेमारी के दौरान कुछ अहम दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिली है.