बिहार : थाने की हाजत में युवक के साथ बर्बरता : लॉकअप में बंद कर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा

बिहार : थाने की हाजत में युवक के साथ बर्बरता : लॉकअप में बंद कर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा

GAYA : गया में पुलिस का एक बार फिर नया कारनामा सामने आया है। हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार युवक को पुलिसकर्मियों ने थाने की हाजत में बंद कर इतनी पिटाई की है कि उसकी हालत खराब हो गई। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पीड़ित युवक ने बताया कि बीते 17 मई की सुबह मानपुर अड्डा की पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में कुछ लोग हथियार लहराते नजर आ रहे थे। युवक का कहना है कि इस वीडियो से उसका कोई संबंध नहीं है और न ही वह इस वीडियो में है। जबकि पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और थाना में बेरहमी से पिटाई कर दी।


पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि मानपुर अड्डा की पुलिस ने हाजत में बंद कर इस युवक को बेरहमी से पीटा है। उसके शरीर से खून बह रहा है और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई कहीं से भी ठीक नहीं है। जब किसी तरह का आरोप साबित नहीं हुआ तो इस तरह से उसकी पिटाई क्यों की गई?