बिहार : ठगों ने अपनाया नया तरकीब, हैरान कर देगी औरंगाबाद की यह घटना, सावधान रहने की जरुरत

बिहार : ठगों ने अपनाया नया तरकीब, हैरान कर देगी औरंगाबाद की यह घटना, सावधान रहने की जरुरत

AURANGABAD : बिहार में इन दिनों ठगों का समूह बहुत सक्रिय है. आजकल ठगी करने के लिए ये ठग कई तरकीब अपना रहे हैं. आपको बता दें कि ठगों का समूह घर-घर घूमकर लोगों को अपने विश्वास में लेकर गहनों की ठगी कर रहा है. औरंगाबाद में बीते तीन दिनों के अंदर उन लोगों ने तीन घरों में चूना लगाया और लगभग दस लाख से भी अधिक के जेवर की ठगी कर फरार हो गए है. ठगों ने 31 दिसंबर को शहर के ब्लॉक मोड़ और गोलघर स्थित दो लोगों के घरों में जाकर लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया है.


मिली जानकारी के मुताबिक थाने में दिए गए प्राथमिकी में एक व्यक्ति ने बताया कि उसके घर 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे यामहा बाइक से दो युवक आए. दोनों ने खुद को महाराष्ट्र की एक कंपनी का कर्मी बताया और कहा कि उनकी कंपनी कीमती बर्तनों और जेवरों को साफ करने का काम कर रही है. यदि आप अपने बर्तनों एवं जेवरों को साफ कराना चाहते हैं तो दे सकते हैं. उस व्यक्ति ने उनकी बातों में फंसकर अपने घर से सोने की तीन चेन, दो अंगूठी और एक कान का सेट साफ करने के लिए दिया.


इसके बाद उन लोगों ने उसमें एक केमिकल डाला और एक लिफाफे में डालकर उन्हें दे दिया. फिर कहा कि इसको दस मिनट के बाद खोलकर अपने जेवर  निकाल लेंगे. लिफाफा देकर दोनों चले गए. जब दस मिनट के बाद घरवालों ने लिफाफा खोल तो देखा कि उसमें कोई जेवर नहीं थें. सारे जेवर गायब थे.  घरवालों ने उन दोनों ठगों को काफी ढूंढा लेकिन वो मिले ही नहीं. यह घटना इलाके के चर्चा की विषय बन गई है. इस तरह की कई घटनाएं सामने आ रही है जिसमें आभूषणों को साफ़ करने के बहाने शातिर ठग आम लोगों को बड़ी आसानी से बेवकूफ बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.