SIWAN : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता जिस दिन हादसों की वजहों को लोगों को मौत से सामना नहीं करना पड़ता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सिवान से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक सड़क हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई है। जबकि चालक सहित तीन होम गार्ड जवान बुरी तरह जख्मी हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, मैरवा थाना क्षेत्र के सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर तितरा मोड़ के पास हुसैनगंज थाने की छापेमारी दल की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। जिसमें यूपी के चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी सह हुसैनगंज थाने में पदस्थापित एएसआई भुवनेश्वर सिंह की मृत्यु हो गई। साथ ही दारौंदा थाना के उस्ती निवासी होमगार्ड जवान ड्राईवर शंभू दयाल प्रसाद, होमगार्ड जवान महाराजगंज थाना के पोखरा गांव निवासी रामानन्द साह, आंदर थाना के सुल्तानपुर निवासी रामपुकार सिंह, धनौती ओपी थाना के सरसर निवासी सुभाष प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि, एएसआई भुवनेश्वर सिंह शराब से जुड़े एक मामले में दलबल के साथ छापेमारी करने मैरवा जा रहे थे। इसी बीच ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे जीप अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और यह हादसा हो गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना में सुभाष प्रसाद का पैर टूट गया है। जबकि ड्राईवर शंभू दयाल प्रसाद को पटना रेफर कर दिया गया है।