बिहार: सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो शक्तिशाली बम को किया नष्ट, नक्सलियों ने प्लांट किया था IED

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Wed, 26 Jul 2023 05:43:45 PM IST

बिहार: सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो शक्तिशाली बम को किया नष्ट, नक्सलियों ने प्लांट किया था IED

- फ़ोटो

JAMUI: खबर जमुई से आ रही है, जहां जंगली इलाके में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट किए दो शक्तिशाली बम को नष्ट किया गया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो के आईईडी और 10 किलों के पाइप बम को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया। दों बम इतने शक्तिशाली थे कि अगर सुरक्षा बल उसकी चपेट में आते तो बड़ा हादसा हो सकता था।


दरअसल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने गिद्धेश्वर जंगल में 10 लोहे के पाइप बम और एक 10 किलो का आईईडी लगाया था। बुधवार को सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के तहत बमों को नष्ट किया। बम को नष्ट करने के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। जमुई के गरहि थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर के जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा बम प्लांट किए गए थे।


बता दें कि 28 जुलाई से 3 अगस्त 2023 तक नक्सलियों ने शहादत दिवस मनाने का ऐलान किया है। इसको लेकर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। इसी बीच जमुई एसपी सौर्य सुमन को सूचना मिली कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नक्सली नेता अपने दस्ते के साथ गरहि थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर के जंगली इलाके में पहुंचे हैं और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं।


इसके बाद एक टीम बनाई गई जिसमें 16 वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट सहायक कमांडेंट और गरहि थाना के पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान 10 लोहे के पाइप बम और एक आईडी बम बरामद हुआ। एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान के दौरान विस्फोटक बरामद हुआ ,है उसे नष्ट कर दिया गया है और जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।