बिहार: सुपरफास्ट ट्रेन से दुर्लभ प्रजाति के कछुआ बरामद, रेल पुलिस ने वन विभाग को सौंपा

बिहार: सुपरफास्ट ट्रेन से दुर्लभ प्रजाति के कछुआ बरामद, रेल पुलिस ने वन विभाग को सौंपा

SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहां नई दिल्ली से सहरसा आने वाली ट्रेन की बोगी से आरपीएफ की टीम ने भारी मात्रा में जिंदा कछुआ बरामद किया है। बरामद कछुआ की कुल संख्या 185 बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान तस्करी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।


दरअसल, नई दिल्ली से सहरसा आने वाली वैशाली एस्क्सप्रेस ट्रेन के सहरसा रेलवे जंक्शन पहुंचने के बाद आरपीएफ की टीम ट्रेन में स्कॉट कर रही थी। इसी दौरान ट्रेन की बोगी में लावारिस रखे गठरियों की जब तलासी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में जिंदा कछुआ बरामद किया गया।


कुल 185 कछुआ को RPF की टीम ने जब्त कर सहरसा वन विभाग को सौंप दिया है। वन प्रमण्डल के पदाधिकारी ने बताया कि यह सभी दुर्लभ प्रजाति के कछुए हैं इसकी तस्करी दवाई बनाने के लिए की जाती है, इनकी कीमत अनमोल है। फिलहाल कछुए को लेकर जांच की जा रही है।