बिहार: सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था बुजुर्ग, बदमाशों ने हथौड़े से वार कर ले ली जान

1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Nov 2022 01:25:41 PM IST

बिहार: सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था बुजुर्ग, बदमाशों ने हथौड़े से वार कर ले ली जान

- फ़ोटो

LAKHISARAI: बिहार में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ बदमाश एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना लखीसराय से सामने आई है, जहां अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना कबैया थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह बुजुर्ग शख्स सुबह-सवेरे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। जैस ही वह टहलते हुए बाइपास इलाके में पहुंचे पहले से घात लगाए बदमाशों ने हथौड़े के वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इलाके के लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल अधेड़ को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई।


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक शख्स के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। किस कारण से अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।