गिरफ्त में आया डबल मर्डर का आरोपी: बिहार STF ने रांची से इनामी बदमाश को दबोचा; कारोबारी चाचा और भतीजा की एक ही दिन कर दी थी हत्या

गिरफ्त में आया डबल मर्डर का आरोपी: बिहार STF ने रांची से इनामी बदमाश को दबोचा; कारोबारी चाचा और भतीजा की एक ही दिन कर दी थी हत्या

PATNA: बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात के खिलाफ बिहार के अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश के पास से एसटीएफ ने हथियार और गोली को बरामद किया है। शातिर ने एक ही दिन कारोबारी चाचा और उसके भतीजे की जान ले ली थी।


दरअसल, बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना का रहने वाला 50 हजार का इनामी अपराधी संजय कुमार उर्फ संजय सिंह रांची में मौजूद है। इस सूचना के बाद बिहार एसटीएफ की टीम रांची पहुंची और घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। एसटीएफ की टीम ने कुख्यात के पास से 315 बोर का एक रेगुलर रायफल मैगजीन के साथ, 21 गोली और अन्य सामान को बरामद किया है।


कुख्यात संजय सिंह पटना के धनरुआ स्थित नीमा थाना क्षेत्र के रहने वाला है और पांडव गिरोह का सक्रिय सदस्य है। संजय सिंह ने पिछले साथ अप्रैल महीने में एक ही दिन दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कुख्यात ने जहानाबाद के करौना ओपी क्षेत्र के रहने वाले अभिराम शर्मा और मसोढ़ी थाना क्षेत्र में उनके भतीजे दिनेश शर्मा की हत्या कर दी थी। उसके खिलाफ पटना और जहानाबाद के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, रंगदारी एवं लूट से जुड़े कुल 16 मामले दर्ज हैं।


पिछले साल 26 अप्रैल को जहानाबाद और पटना से सटे मसौढ़ी में सुबह-सुबह दोनों चाचा-भतीजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नामचीन स्वीट्स कारोबारी अभिराम शर्मा की जहानाबाद में और उनके भतीजे दिनेश शर्मा की मसौढ़ी में अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। अभिराम शर्मा को उनके आवास पर गोली मारी जबकि भतीजे को मसौढ़ी के गांधी मैदान गेट के पास गोलियों से छलनी कर दिया था।