बिहार: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी अजय सहनी को किया गिरफ्तार

बिहार: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी अजय सहनी को किया गिरफ्तार

BEGUSARAI : बेगूसराय में एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय के कुख्यात अपराधी अजय साहनी को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात अपराधी अजय साहनी के ऊपर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला कई थाने में दर्ज है. काफी दिनों से अपराधी फरार चल रहा था. बीती रात खोदावंदपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 


कुख्यात अपराधी की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय घूरन सहनी का पुत्र अजय साहनी के रूप में की गई है. अपराधी ने 7 अप्रैल को अपने सहयोगी के साथ मिलकर दरभंगा जिले के बरौल थाना अंतर्गत सुपौल बाजार स्टेट पंजाब नेशनल बैंक से करीब ₹42 लाख की राशि की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से मौके से फरार हो गया था. कुख्यात अपराधी अजय साहनी के ऊपर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला कई थाने में दर्ज है


एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली की खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी अजय साहनी छिपा हुआ है. इसी के सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम के द्वारा विशेष रूप से खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करने के दौरान कुख्यात अपराधी को मौके वारदात से गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात अपराधी अजय सैनी के पास से तीन मोबाइल को भी एसटीएफ की टीम ने बरामद किया.