बिहार STF की बड़ी कामयाबी: कुख्यात बदमाश राजेश भगत गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

बिहार STF की बड़ी कामयाबी: कुख्यात बदमाश राजेश भगत गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बिहार एसटीएफ की टीम के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।


एसटीएफ की टीम ने अपराध का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी राजेश भगत गिरफ्तार किया है। बिहार एसटीएफ की टीम ने मोतीपुर इलाके से कुख्यात को दबोचा है। गिरफ्तार बदमाश राजेश भगत के खिलाफ मोतिहारी समेत अन्य जिलों के विभिन्न थानों में डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। 


फिलहाल एसटीएफ की टीम गिरफ्तार राजेश भगत से पूछताछ में जुटी है और उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। राजेश भगत की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।